नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स का बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बीजेपी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. देश को साफ रखने की पीएम मोदी की इस स्वच्छता की पहल को लेकर मिल रहे अवार्ड ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से यह अवार्ड इस महीने होने वाले उनके अमेरिका की यात्रा के दौरान 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में दिया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को एक और सम्मान हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है. पूरी दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी की और स्वच्छ पहल की प्रशंसा की जा रही है. अमेरिका के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने साल 2000 में मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन चैरिटी संस्था शुरू की थी. इस संस्था का काम दुनियाभर के अलग-अलग देशों में स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सुधार और गरीबी हटाना है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी में से एक कहा जा सकता है. सिर्फ हेल्थ ही नहीं शिक्षा के सेक्टर में भी संस्था लगातार काम करती आई है.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…