Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिलकिस बानो केस: SC में गुजरात और केंद्र सरकार ने मारा यू टर्न, 9 मई को होगी अगली सुनवाई

बिलकिस बानो केस: SC में गुजरात और केंद्र सरकार ने मारा यू टर्न, 9 मई को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली: मंगलवार (2 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले के दोषियों की रिहाई से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टाल दी है. अब ये सुनवाई अगले हफ्ते यानी 9 मई को की जाएगी. अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की अंतिम सुनवाई होगी जिसमें इस मामले में शीर्ष अदालत निर्देश जारी करेगी. केंद्र और राज्य […]

Advertisement
बिलकिस बानो केस: SC में गुजरात और केंद्र सरकार ने मारा यू टर्न, 9 मई को होगी अगली सुनवाई
  • May 2, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मंगलवार (2 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले के दोषियों की रिहाई से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टाल दी है. अब ये सुनवाई अगले हफ्ते यानी 9 मई को की जाएगी. अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की अंतिम सुनवाई होगी जिसमें इस मामले में शीर्ष अदालत निर्देश जारी करेगी.

केंद्र और राज्य सरकार ने मारी पलटी

दरअसल मामले में जिन आरोपियों ने जवाब दाखिल नहीं किया है उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अगले दो हफ्ते में हलफ़नामा दाखिल करने का समय दिया है. गुजरात और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान यू टर्न लेते हुए कहा है कि इस मामले में हम विशेषाधिकार का दावा नहीं करते हैं. बता दें, पिछली सुनवाई में गुजरात और केंद्र सरकार ने विशेषाधिकार का दावा किया है और कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के रिहाई संबंधी दस्तावेज मांगने के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करना चाहती है. मंगलवार यानी आज इस मामले में सुनवाई होनी थी जहां सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को आज अपना रुख बताने के लिए कहा था कि वह दावों की पुष्टि के लिए पुनर्विचार याचिका दर्ज़ करेंगे या नहीं.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement