नई दिल्ली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की पीएम मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा में आक्रोश देखने क मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर तीन मूर्ति मार्ग पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने “पाकिस्तान हाय-हाय” की नारेबाजी भी की. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पाक दूतावास की ओर मार्च करने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी कर दी है.
बिलावल के दिए गए बयान को लेकर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाक दूतावास के पास प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अछूत बन चुके पाकिस्तान ने प्रासंगिक बने रहने के लिए अब पीएम मोदी का सहारा लिया है और ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी भारतीय युवा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है, ऐसे में वह प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं. बता दें, बिलावल भुट्टो की मां की आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी और अब जब भारत आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ रहा है तो बिलावल जाकर आतंकवादियों के साथ खड़े हो गए हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया. बिलावल भुट्टो ने अपने बयान में कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन अब भी ‘गुजरात का कसाई’ जिंदा है और भारत के प्रधानमंत्री के पद पर है.’
इसके बाद बिलावल ने कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था, बिलावल ने आगे कहा कि मोदी और जयशंकर भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं.
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…