सीतापुर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिह की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा मंगलवार को हुआ. जहां उनकी गाड़ी की ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान और उनके दो गनर की भी मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हादसे में कुल 4 लोगों की जान चली गई है. वहीं राजस्थान के उदयपुर के नाथवाड़ा सीट से विधायक कल्याण सिंह की मौत हो गई है. कल्याण सिंह पिछले काफी समय से अस्पताल में भर्ती थें.
ये हादसा तब हुआ जब विधायक लोकेंद्र सिंह अपने सुरक्षकर्मियों के साथ बिजनौर से लखनऊ जा रहे थे. मीडिया के अनुसार विधायक का ड्राइवर गाड़ी चलाते दौरान सो गया जिसकी वजह से ये हासदा हुआ. लोकेंद्र सिंह की गाड़ी NH 24 से गुजर रही थी जहां उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस घटना में बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह के दो सुरक्षाकर्मी, 32 वर्षीय बृजेश मिश्रा और 30 वर्षीय दीपक कुमार की अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान चली गई. साथ ही ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई है. इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि ‘जनपद बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक श्री लोकेंद्र चौहान जी के निधन पर पर दुःख पंहुचा. लोकेंद्र चौहान जी के निधन से पार्टी ने एक प्रतिबद्ध नेता खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं.’
वहीं राजस्थान के उदयपुर के नाथवाड़ा सीट से बीजेपी विधायक कल्याण सिंह की भी मौत हो गई है. कल्याण सिंह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे और उदयपुर के अमेरिकन अस्पताल में एडमिट थे जहां उनकी बुधवार सवेरे मौत हो गई.
यूपी में एनकांउटर पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, सभी को है जीने का अधिकार बस न करें कानून से खिलवाड़
अखिलेश सरकार में कैराना से पलायन करने वाले हिंदुओं की योगी सरकार में हो रही है घर वापसी
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…