Bijnor Cow Slaughter Beef Raid: बिजनौर में गोकशी के आरोप में लोकल नेता के फार्म हाउस पर पुलिस रेड, दो क्विंटल बीफ बरामद, काटने के उपकरण जब्त

Bijnor Cow Slaughter Beef Raid: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में गोकशी का एक ओर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. मामला बिजनौर जिले का है. जहां एक पूर्व विधायक के फार्म हाउस पर पुलिस ने रेड की और बीफ बरामद किया है.

Advertisement
Bijnor Cow Slaughter Beef Raid: बिजनौर में गोकशी के आरोप में लोकल नेता के फार्म हाउस पर पुलिस रेड, दो क्विंटल बीफ बरामद, काटने के उपकरण जब्त

Aanchal Pandey

  • July 26, 2019 1:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बिजनौर. Bijnor Cow Slaughter Beef Raid: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोकशी को रोकने रोकने की जमकर कोशिश कर रही है, लेकिन इसका कुछ खास असर होता नजर नहीं आ रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गोकशी का मामला सामने आया है. जिसके बाद आस-पास के इलाके में पुलिस बल की तैनाती को बढ़ा दिया गया है. यूपी पुलिस ने बिजनौर में गोकशी के मामले में लोकल नेता के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्व विधायक रुचि वीरा के फार्म हाउस पर रेड मारी और गोकशी करते पांच लोगों को हिरासत में लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी के दौरान उनके पास से दो क्विंटल बीफ बरामद किया गया है. पुलिस को एक सूत्र से जानकारी मिली थी कि पूर्व विधायक के फार्म हाउस में काफी वक्त से गोकशी की जा रही है. पुलिस ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एक टीम बनाकर देर रात छापेमारी की.

रेड के दौरान एसपी की पूर्व विधायक रूचि वीरा के फार्म हाउस से भारी मात्रा में बीफ मिला है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस रेड में प्रयुक्त उपकरण मिले हैं. मामले में ओर जांच की जा रही है और पता किया जा रहा है कि इस मामले में ओर कौन-कौन शामिल है.

Jo Na Bole Jai Shri Ram Bhej Do Usko Kabristan Song Video: जो न बोले जय श्रीराम भेज दो उसको कब्रिस्तान गाना सोशल मीडिया पर वायरल, वरुण बहार के सांप्रदायिक गाने पर पुलिस एक्शन की मांग

Triple Talaq Bill Passed In Lok Sabha: लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल, रविशंकर प्रसाद बोले- मुस्लिम महिलाओं को इग्नोर नहीं कर सकते, ओवैसी बोले- इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है

Tags

Advertisement