पटना: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर विवादित बयान देकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मुश्किल में फंस गए हैं. चंद्रशेखर के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज हुई है. हिंदू शिवभवानी सेना ने पटना के कोतवाली थाना में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. संगठन ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही चंद्रशेखर को नीतीश कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग भी की है.
बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सावित्री बाई फुले जयंती समारोह में शामिल होने के लिए डेहरी पहुंच थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता है और स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता है. देश में सावित्री बाई फुले ने महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के बीच शिक्षा का अलख जगाया था. उसी की वजह से हमारे समाज में अनुसूचित जाति को जगह मिली है.
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा, जवाब देगा. संगठित रहो, शिक्षित बनो, संघर्ष करो. उन्होंने कहा कि विधायक फतेह बहादुर सिंह के जीभ की कीमत दस करोड़ लग गई. हम नौकरी वितरण कर रहे हैं. बिहार में एक साल में 5 लाख से ज्यादा नौकरी दी गई है. उधर गांव-गांव अक्षत पहुंचाया जा रहा है. क्या आपके बेटे को चपरासी से कलेक्टर बना देगा. निश्चित रूप से आपके बेटे को कापी, कलम और स्कूल ही सिपाही से एसपी बनाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अक्षत देने वालों से बचिए और बाबा आंबेडकर की धारणाओं पर चलिए.
VIDEO: रामचरितमानस विवाद पर बिहार के शिक्षा मंत्री का फोन कॉल वायरल, भगवान को बचाकर वार करना है
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…