नई दिल्ली: साइकिल एक ऐसी सवारी है जिसमें ईंधन नहीं लगती है. इसके बावजूद इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. आप जितनी अच्छी साइकिल लेंगे उसकी कीमत उतनी होगी, जो दस हजार से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है. बिहार के एक लड़के को साइकिल की जरूरत थी, लेकिन उसके पास साइकिल खरीदने की क्षमता नहीं था. उस लड़के ने जुगार से खुद ही साइकिल बना डाली जो मजबूत भी है और अच्छा भी है.
इस वीडियो को अमरेश कुशवाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो किसी व्यक्ति के साथ बात करते दिख रहे हैं और इस दौरान वो बांस की बनी साइकिल पर सवार है. शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक समस्तीपुर में रहने वाले इस शख्स ने बांस की साइकिल बनाई है और अब वो इसी से सफर करता है. सोशल मीडिया पर ये साइकिल पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को युवक की क्रिएटिविटी खूब पसंद आ रही है.
इस शख्स के सामने मुश्किल ये थी कि वो सबसे लोअर कीमत की साइकिल भी नहीं खरीद पा रहा था और इसी वजह से उसने साइकिल तैयार कर दी. इस शख्स ने बांस की सहायता से महज 500 रुपये में ये साइकिल बना ली. एक लार्ज पिज्जा की कीमत में उनका साइकिल बनकर तैयार है. ये शख्स पंद्रह अगस्त से इसी साइकिल की सवारी कर रहा है.
Also read…
कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…