बिहार: पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सेना में जाने की तैयारी करे रहे युवाओं के बीच इस स्कीम को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी बीच छपरा से एक हिंस विरोध प्रदर्शन की खबर […]
पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सेना में जाने की तैयारी करे रहे युवाओं के बीच इस स्कीम को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी बीच छपरा से एक हिंस विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है।
छपरा जिलें में अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे ट्रेन की बोगी में आग लगा दी है। ऐसी ही खबर कैमूर से आ रही है। जहां पर कई युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान ट्रेन में आग लगा दी।
बिहार: छपरा में युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित की गई स्कीम 'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेन में आग लगाई। #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/ipgsjszIhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2022
जहानाबाद से पहले बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी युवाओं ने विरोध किया। भारतीय सेना में चार साल की इस भर्ती स्कीम से नाराज युवाओं ने कल आगजनी और पत्थरबाजी भी की थी।
बिहार के बक्सर जिले में विरोध प्रदर्शन की वजह से रेल यातायात और सड़क ट्रैफिक बाधित हो गया। जानकारी के मुताबिक बक्सर में करीब 100 युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर भारी विरोध किया, जिसकी वजह से ट्रेन सर्विस बाधित हुई। प्रदर्शन की वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 30 मिनट लेट हो गई। बता दें कि बक्सर में प्रदर्शन आज भी जारी है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना में पहली बार ऐसी योजना लॉन्च की गई है, जिसमें सैनिकों को शॉर्ट टर्म के लिए भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत हर साल लगभग 40- 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। इन सभी युवाओं की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच होगी।
-यह भर्ती मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी।
-चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
-मासिक वेतन 30-40 हजार के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
-पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
-चार साल पूरे होने के बाद सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी।
सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भी भर्ती किया जाएगा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें