पटना। केन्द्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती को लेकर एक नई योजना लागू की गई है। योजना का नाम अग्निपथ है। जब इसे लागू किया गया था तब देशभर में अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। विरोध का सबसे बड़ा केन्द्र बिहार बना था। प्रदर्शन ने बड़ा उग्र रूप धारण कर लिया था। बीजेपी नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी।
जान से मारने की धमकी और विरोध की भयावहता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बिहार के 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। जिसे सरकार ने अब वापस लेने का फैसला लिया है। बिहार के जिन नेताओं की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ली गई है, उसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का नाम भी शामिल है।
सूत्रों की माने तो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, किशनगंज के एमएलसी दिलीप जयसवाल की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस हुई है। साथ ही कटिहार से एमएलसी अशोक अग्रवाल, विस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया एवं दगभंगा के विधायक संजय सरावगी की सुरक्षा भी केन्द्र सरकार ने वापस ले ली है।
बता दें कि बिहार मे अग्निपथ योजना के विरोध में हुए आंदोलन ने बीजेपी कार्यालय और पार्टी नेताओं के घर को निशाना बनाया था। कई नेताओं को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। बिगड़ते हालात और खुफिया रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि वाई श्रेणी सुरक्षा में केंद्रीय बलों के दो से तीन कमांडो तैनात किए जाते हैं। ये कमांडो सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के होते हैं। गृह मंत्रालय ने 18 जून 2022 को ही बिहार के इन 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की घोषणा की थी। गृह मंत्रालय की ओर से उसी दिन सीआरपीएफ को भी वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के कमांडों की तैनाती को लेकर भी निर्देश दिए गए थे। अब सरकार ने इन 10 नेताओं की वीआईपी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…