नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संयुक्त राष्ट्र संस्था के अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों के बारे में जानकारी दी है. रवीश कुमार ने बताया कि बिहार की महिला ने संयुक्त राष्ट्र संस्था के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय को बिहार की रहने वाली एक महिला की ओर से शिकायत मिली है. अपनी शिकायत में महिला ने संयुक्त राष्ट्र की संस्था के एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संस्था से जवाब मांगा है.
रवीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि विदेश मंत्रालय को यूएनएफपीए के अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली है. उनकी प्रतिष्ठा (संरा अधिकारियों) को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा था. खबरों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के बिहार कार्यालय में पूर्व सलाहकार 30 वर्षीय एक महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र के जरिए शिकायत की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की ऑफिशियल बॉडी यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) की महिला कर्मी ने संयुक्त राष्ट्र के एक कर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले को विदेश मंत्रालय को सूचित किया गया है. महिला ने पटना में इसके खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया है. इस मामले में पाटलिपुत्र थाने में पीड़ित धारा 354 सहित कई और मामलों में केस दर्ज कराया. महिला ने कंट्री हेड डियागो प्लासियर पर अश्लील हरकत करने और छेड़खानी का आरोप लगाया है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…