Bihar: आसानी से नहीं होने देंगें तख्तापलट… नीतीश के पाला बदलने पर बोले तेजस्वी यादव

पटना: बिहार में सियासी संकट जारी है. दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 28 जनवरी को नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर 9वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. वहीं, भाजपा की तरफ से दो डिप्टी […]

Advertisement
Bihar: आसानी से नहीं होने देंगें तख्तापलट… नीतीश के पाला बदलने पर बोले तेजस्वी यादव

Vaibhav Mishra

  • January 27, 2024 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: बिहार में सियासी संकट जारी है. दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 28 जनवरी को नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर 9वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. वहीं, भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाया जायेगा. हालांकि राह इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि अब राजद ने भी अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है. आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम इतनी आसानी से बिहार में तख्ता पलट नहीं होने देंगे.

आज RJD विधायक दल की बैठक

बता दें कि कल (शुक्रवार) राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे में हलचल जारी रही. पटना स्थित राबड़ी आवास पर सुबह से ही राजद नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार राजद नेताओं के साथ बैठक करते रहे. इस बीच आज राजद विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक के बाद आरजेडी के सभी विधायक राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं.

28 को शपथ लेगी नई सरकार?

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 28 जनवरी को जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बताया जा रहा है कि जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के साथ आने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, वहीं बीजेपी खेमे से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी और रेणु देवी डिप्टी सीएम बनेंगी. उधर, विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावनाओं पर बिहार भाजपा के नेताओं ने समर्थन नहीं किया है. खबरों के मुताबिक़, बिहार में लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव नहीं कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Bihar: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में डेढ़ घंटे साथ रहे नीतीश और तेजस्वी, नहीं की कोई बात

Advertisement