Advertisement

Bihar: राजद विधायक दल की बैठक में लालू और तेजस्वी ने क्या कहा?

पटना: बिहारी में महागठबंधन की सरकार टूटने की कगार पर हैं. सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के साथ फिर से एनडीए में जाने की तैयारी में हैं. इस बीच आज पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग को राजद प्रमुख […]

Advertisement
Bihar: राजद विधायक दल की बैठक में लालू और तेजस्वी ने क्या कहा?
  • January 27, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहारी में महागठबंधन की सरकार टूटने की कगार पर हैं. सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के साथ फिर से एनडीए में जाने की तैयारी में हैं. इस बीच आज पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. बैठक में लालू ने सभी विधायकों को पटना में ही रहना का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुख-दुख में आप सभी हमारे साथ रहे हैं. हम लोगों ने जब भी आप लोगों को बुलाया आप सभी एकजुटता के साथ आए. राजद प्रमुख ने विधायकों से कहा कि किसी को इस्तीफा नहीं देना है और सरकार नहीं छोड़ना है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

राजद विधायक दल की बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हमेशा आदरणीय थे और हैं. अभी कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं. महागठबंधन में राजद और बाकी सहयोगी दलों ने हमेशा सीएम का सम्मान किया. वे (नीतीश) मेरे साथ मंच पर बैठते थे और लोगों से पूछते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने उस दौरान कभी प्रतिक्रिया नही दी. तेजस्वी ने कहा कि पिछले दो दशक में जो काम नहीं हुआ था, वो हमने बहुत कम समय में ही करके दिखाया है. फिर चाहे वो नौकरी हो या फिर जातिगत जनगणना. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी खेला होना बाकी है.

जनता हम लोगों की ताकत है

तेजस्वी यादव ने राजद विधायक दल की बैठक में कहा कि तस्वीर चाहे जो भी हो, हमारे लिए जनता मालिक है और हमें उसी के लिए काम करना है. जनता मालिक के बीच जाकर हमें बताना है कि हमने उनके लिए क्या-क्या कार्य किया है. लाखों नौकरियां दिलवाई हैं. रोजगार का सृजन करावाया है. इसके साथ ही संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़वाना है. जनता ही हम लोगों की ताकत है और जनता मालिक की ताकत की वजह से ही हम और आप लोग हैं. हमें अपने आदर्श को नहीं भूलना है और मालिक (जनता) के लिए लड़ते रहना है.

Advertisement