पटना। पटना के घोसवरी क्षेत्र के चाराडीह गांव में शनिवार को उग्र लोगों ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की गाड़ी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम हुए इस हमले में केंद्रीय मंत्री के गाड़ी पर पत्थर, पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें फेंकी गई है. सांसद प्रिंस राज के […]
पटना। पटना के घोसवरी क्षेत्र के चाराडीह गांव में शनिवार को उग्र लोगों ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की गाड़ी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम हुए इस हमले में केंद्रीय मंत्री के गाड़ी पर पत्थर, पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें फेंकी गई है. सांसद प्रिंस राज के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद पशुपति पारस को वहां से सुरक्षित निकाला जा सका।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार चौहरमल महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनसे पहले इस कार्यक्रम में उनके भतीजे और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने भी शिरकत की थी।
बताया जा रहा है कि जब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उससे करीब 15 मिनट पहले ही लोजपा-रामविलास के प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान महोत्सव से निकले थे. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि चिराग पासवान ने मंच से अपने भाषण के दौरान अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के साथ चाचा पशुपति पारस की नाइंसाफी का जिक्र किया. और कहा कि उनके चाचा ने उनका अपमान किया है. चिराग ने भीड़ से इस अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए हाथ उठवा कर शपथ भी दिलाई. जिसके बाद पशुपति पारस को देखने के बाद लोग भड़क गए।
जानकारी के मुताबिक लोगों का गुस्सा देखने के बाद मौके पर महोत्सव में मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को मंच पर जाने से रोका. पुलिस ने केंद्रीय मंत्री पारस को मौके की संवेदनशीलता के बारे में बताया और वहां से जाने के लिए कहा।