पटना। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में चल रही एक कार रविवार रात पलट गई। बक्सर से पटना जाते वक्त केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और डुमराव अनुमंडल के महिला नारायणपुर पुल के साथ हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में चल रहे […]
पटना। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में चल रही एक कार रविवार रात पलट गई। बक्सर से पटना जाते वक्त केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और डुमराव अनुमंडल के महिला नारायणपुर पुल के साथ हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में चल रहे पुलिस वाले बुरी तरह घायल हो गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने रविवार देर रात ट्वीट हादसे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के पुल के नहर में काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं। घायल पुलिसकर्मियों और चालक को लेकर डुमराव सदर हॉस्पिटल जा रहा हूं।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर के अंबेडकर चौक पर पिछले 24 घंटे से रखे मौन व्रत और उपवास को तोड़ दिया। बक्सर में जूता सिलने वाले मोची चंदन राम ने केंद्रीय मंत्री को दूध पिला कर उनका उपवास और मौन व्रत तुड़वाया। व्रत तोड़ने के बाद अश्विनी चौबे ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार