Advertisement

Bihar: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा/पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की मदद की थी. मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड […]

Advertisement
Bihar: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार
  • July 20, 2024 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

दरभंगा/पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की मदद की थी. मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया था कि काजिम अंसारी नाम के एक शख्स ने जीतन सहनी से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बाद उधार ना चुका पाने की स्थिति में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी.

सहनी ब्याज पर देते थे पैसा

पुलिस ने बताया कि काजिम कपड़े की दुकान करता था जो पूंजी के अभाव में काफी समय से बन्द है. वर्तमान में वह बेरोजगार है. उसने मृतक जीतन सहनी से 3 किश्त में डेढ़ लाख का लोन 4% मासिक ब्याज दर पर अपनी ज़मीन गिरवी रख कर लिया था. आरोपी ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो पैसा चुकाने में समर्थ नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद दिनांक 12 जुलाई को वो अपने एक साथी मोहम्मद सितारे उर्फ छेदी के साथ मृतक से ब्याज की रकम कम करके उधार का हिसाब करने और ज़मीन वापस करने के लिए बात करने गया था, जिस पर दोनों पक्षो के बीच काफी कहा सुनी हुई. इसकी पुष्टि सितारे और मृतक के भतीजे प्रमोद सहनी ने भी की है.

पीछे के दरवाजे से घुसे थे हत्यारे

यह सुनिश्चित होने के बाद कि रात्रि 11 बजे के बाद मृतक के घर से सब लोगों चले गए हैं, रात्रि लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. दरवाजे में अंदर का लॉक नहीं है. प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने मृतक को जगाकर डरा धमका कर अपनी जमीन और लोन के कागज़ात मांगे. लेकिन मृतक ने उल्टा गाली देना शुरू कर दिया. इस पर काजिम ने गुस्से में आकर मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड़ कर रखा.

आलमारी को पानी में फेंक दिया

हत्या करने के बाद आरोपियों ने कागज़ात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की ताकि अपने कागज़ात वापस ले जा सकें. लेकिन उन्हें चाबी नहीं मिली. इस पर अभियुक्तों ने फैसला किया कि अलमारी को बन्द अवस्था मे पानी मे फेंक दें ताकि सभी काग़ज़ गलकर नष्ट हो जाएं. सभी लोगों ने मिलकर लकड़ी की अलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी काजिम अंसारी के हत्या करने के समय पहने कपड़ों को उसके घर से जब्त कर लिया है. हालांकि वे कपड़े धो दिए गए थे, लेकिन इन पर FSL की टीम ने ब्लड के चिन्ह पाए हैं. काजिम के नाखून से भी FSL की जांच में ब्लड के अवशेष मिले हैं. काजिम अंसारी ने अपने जिन साथियों के नाम बताए हैं उनके विषय मे जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Mukesh Sahani Father Murder: जीतन सहनी का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे मुकेश सहनी ने दी मुखाग्नि

Advertisement