Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: लाइट तो रहती नहीं…इसलिए बिजलीकर्मी को मार दिया चाकू

बिहार: लाइट तो रहती नहीं…इसलिए बिजलीकर्मी को मार दिया चाकू

पटना: बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला आया है, यहां बिजली नहीं मिलने के कारण एक बिजलीकर्मी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया.

Advertisement
Stabbed With Knife
  • August 4, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला आया है, यहां बिजली नहीं मिलने के कारण एक बिजलीकर्मी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घायल अवस्था में बिजलीकर्मी को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की देर शाम की है.

मीटर रीडर को मारा चाकू

बताया जा रहा है कि नवादा जिले के रोह प्रखंड में बिजली बिल चेक करने आए मीटर रीडर को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. वहीं घायल युवक की पहचान मीटर रीडर नीतीश कुमार के रूप में हुई है. मीटर जांच करने युवक गया था और रीडर होने के बाद प्रिंट निकाल कर मीटर के पास ही रख दिया. इसी दौरान बिजली को लेकर नीतीश कुमार की बहस पिंटू सिंह से हो गई और फिर पिंटू सिंह ने गुस्से में आकर नीतीश कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया.

वहीं आरोप लगाते हुए घायल युवक नीतीश कुमार ने कहा कि पिंटू सिंह ने उसे कहा कि घर में बिजली तो आती नहीं है और बिल इतना कहां से आ जाता है. इसी वजह से उसने मुझ पर हमला किया है. नीतीश के बाएं हाथ में चाकू लगा. वही नीतीश का आरोप है कि पिंटू सिंह ने प्रिंटर भी छीन लिया है.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Advertisement