पटना। बिहार में एनडीए से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. आज यानी बुधवार के दिन बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के बीच आज सदन में नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट साबित करना है।
बता दें कि विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपना पद छोड़ने से मना कर दिया है। ऐसे में बिहार विधानसभा के इस विशेष सत्र में हंगामा होने की संभावना बताई जा रही हैं. हालांकि बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इसे नियमों और प्रावधान के खिलाफ बताया है. गौरतलब है कि बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बीजेपी के विधायक हैं.
वहीं, बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का कहना है कि स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है. ऐसे में सदन चलाने का काम उपाध्यक्ष को करना पड़ेगा. महेश्वर हजारी के मुताबिक विजय सिन्हा को नैतिकता और बहुमत के आधार पर सम्मान के साथ अपना पद छोड़ देना चाहिए. बता दें कि डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी जेडीयू के टिकट पर एमएलए बने थे।
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीट में से सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन के पास 164 विधायक हैं. जो आसानी से फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित कर सकते हैं. वहीं विजय सिन्हा को स्पीकर बने रहने के लिए बहुमत चाहिए होगा लेकिन बीजेपी के पास सिर्फ 77 विधायक हैं.
फिलहाल विधानसभा सचिव को महागठबंधन के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इसी बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के नए स्पीकर बन सकते हैं. वहीं, जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर विधान परिषद के सभापति बनाए जा सकते हैं.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…