November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- 'महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे लेकिन…'
बिहार: बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- 'महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे लेकिन…'

बिहार: बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- 'महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे लेकिन…'

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 26, 2023, 1:13 pm IST
  • Google News

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेल करने वाले थे, लेकिन यहां उनके साथ ही खेला हो गया और उन्हें पता भी नहीं चला। तेजस्वी ने कहा कि वे हमारी सरकार गिराने चले थे, लेकिन खुद ही सत्ता से बाहर हो गए। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को राजद विधायक मनोज यादव के पिता जमुना यादव के पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लेने पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे थे।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व विधायक जमुना यादव के नौवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही तेजस्वी यादव कोटवा प्रखंड में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जमता पार्टी पर जकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेल करना चाहते थे, लेकिन यहां उनके साथ ही खेला हो गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वाले हमारी सरकार गिराने चले थे, लेकिन खुद की सत्ता से बेदखल हो गए।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई मंत्री-विधायक

बता दें कि दिवंगत राजद विधायक जमुना यादव के पुत्र मनोज यादव कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे प्रतिवर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोटवा प्रखंड पहुंचे थे। उन्होंने मनोज यादव के घर पहुंचकर जमुना यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी के साथ ही कई महागठबंधन सरकार के अन्य मंत्री और विधायकों ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन