Advertisement

बिहार: जेडीयू की इफ्तार पार्टी शामिल हुए तेजस्वी व तेजप्रताप

बिहार: पटना।  बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टी जनता दल सेक्युलर की तरफ से आज राजधानी पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सभी बड़े दलों के नेताओं ने शिरकत की. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव भी […]

Advertisement
बिहार: जेडीयू की इफ्तार पार्टी शामिल हुए तेजस्वी व तेजप्रताप
  • April 28, 2022 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार:

पटना।  बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टी जनता दल सेक्युलर की तरफ से आज राजधानी पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सभी बड़े दलों के नेताओं ने शिरकत की. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव भी पार्टी में पहुंचे।

एक सप्ताह में दूसरी बार मिले नीतीश-तेजस्वी

पटना के हज भवन में आयोजित हुए इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई नेता पार्टी में पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश ने सभी नेताओं का स्वागत किया. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश और तेजस्वी यादव की ये इस हफ्ते में दूसरी मुलाकात है. इससे पहले दोनो राजद की इफ्तार पार्टी में मिले थे।

तेजस्वी ने बताया गैर राजनीतिक कार्यक्रम

जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित हुई इफ्तार पार्टी में पहुंचने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम था. इसीलिए इसका कोई राजनीतिक अर्थ न निकाले. तेजस्वी इस पार्टी में अपने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ शामिल हुए।

राजद की पार्टी में शामिल हुए थे नीतीश

गौरतलब है कि इससे पहले 22 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे. नीतीश पांच साल राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. दोनो विपक्षी पार्टी के नेताओं के बीच इस मुलाकात ने बिहार में सियासी सरगर्मियों के बढ़ा दिया था।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement