पटना। बिहार की सत्ता में जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आज नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत परीक्षण करने वाली है। इसी बीच आज सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी की है। जिसपर भड़कते हुए आरजेडी नेता ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। सुनील ने दावा किया है कि बीजेपी के निर्देश पर ही इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
छापेमारी को लेकर सुनील सिंह की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं। मेरे घर को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। अगर इन्हें मेरे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे।
आरजेडी नेता सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई से हमारी इज्जत खराब हो रही है। बिना सूचना दिए सीबीआई मेरे घर पर कैसे घुस सकती है। मेरे पति हमेशा ईमानदारी से काम करते हैं। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि अब बिहार से शुरु हुआ छापेमारी का सिलसिला दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है.
गौरतलब है कि सीबीआई के छापेमारी अभी तक आरजेडी सांसद अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह के अलावा फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घरों पर लगी हैं। खबरों के मुताबिक सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…