Advertisement

बिहार: सीबीआई रेड पर भड़की सुनील सिंह की पत्नी, कहा- ‘कुछ नहीं मिला तो मानहानि का करूंगी केस’

बिहार: पटना। बिहार की सत्ता में जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आज नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत परीक्षण करने वाली है। इसी बीच आज सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी की है। जिसपर भड़कते हुए आरजेडी नेता ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। सुनील […]

Advertisement
बिहार: सीबीआई रेड पर भड़की सुनील सिंह की पत्नी, कहा- ‘कुछ नहीं मिला तो मानहानि का करूंगी केस’
  • August 24, 2022 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बिहार:

पटना। बिहार की सत्ता में जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आज नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत परीक्षण करने वाली है। इसी बीच आज सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी की है। जिसपर भड़कते हुए आरजेडी नेता ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। सुनील ने दावा किया है कि बीजेपी के निर्देश पर ही इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

पत्नी ने कहा मानहानि का केस करूंगी

छापेमारी को लेकर सुनील सिंह की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं। मेरे घर को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। अगर इन्हें मेरे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे।

ये इज्जत का सवाल है- सुनील सिंह की पत्नी

आरजेडी नेता सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई से हमारी इज्जत खराब हो रही है। बिना सूचना दिए सीबीआई मेरे घर पर कैसे घुस सकती है। मेरे पति हमेशा ईमानदारी से काम करते हैं। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

तेजस्वी के यहां भी छापे

बता दें कि अब बिहार से शुरु हुआ छापेमारी का सिलसिला दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है.

शुरुआत इन नेताओं के यहां से हुई

गौरतलब है कि सीबीआई के छापेमारी अभी तक आरजेडी सांसद अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह के अलावा फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घरों पर लगी हैं। खबरों के मुताबिक सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement