Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या से थर्राया बिहार, ITV सर्वे में लोग बोले जंगलराज रिटर्न्स

VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या से थर्राया बिहार, ITV सर्वे में लोग बोले जंगलराज रिटर्न्स

पटना: बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई है.

Advertisement
Mukesh Sahani Father Murdered
  • July 16, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई है. घर के अंदर क्षत-विक्षत शव मिला है. वहीं इस मामले में पुलिस ने अबतक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो सीसीटीवी में दिखे थे. इस संबंध में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि दरभंगा के 70 साल के जीतन सहनी अकेले रहते थे, रात में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी. घर के अंदर और बाहर मिले साक्ष्यों की जांच बहुत ही बारीकी से की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. बिहार में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या को आप जंगलराज की वापसी मानते हैं?

हाँ-54.00%
नहीं-40.00%
कह नहीं सकते-6.00%

Q. क्या मुकेश साहनी के पिता की हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश हो रही है?

हां-64.00%
नहीं-24.00%
कह नहीं सकते-12.00%

Q. क्या नीतीश कुमार बिहार में अपराध को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रहे हैं?

हाँ-56.00%
नहीं-43.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. बिहार में गुंडों और अपराधियों को बढ़ावा देने का काम किस पार्टी ने सबसे ज़्यादा किया है?

आरजेडी-48.00%
जेडीयू-9.00%
बीजेपी-19.00%
कांग्रेस-5.00%
कह नहीं सकते-19.00%

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement