पूर्णिया। कहते हैं कि मौत किसी को कहकर नहीं आती और जब आती है तो किसी को नहीं बताती। ठीक ऐसा ही वाक्य बिहार के पूर्णिमा में घटा है। जहां पर अचानक से ही एक स्कॉर्पियो तलाब में जा गिरी और देखते ही देखते स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों की दर्दनाक रूप से तड़पते हुए मौत हो गई। फिलहाल 2 लोगों की जान बच गई है।
बिहार के पूर्णिया जिले के कांजिया गांव में शनिवार तड़के तीन बजे एक स्कॉर्पियो कार के तालाब में गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक अब तक आठ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे तारााबादी से आ रहे थे और किशनगंज की ओर जा रहे थे। हालांकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रहा है। हादसा शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुआ जब कार सवार पूर्णिया जिले के तारााबादी इलाके में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद किशनगंज जिले के ननिया गांव जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह पूर्णिया-किशनगंज राज्य राजमार्ग के पास कांजिया मध्य विद्यालय के पास एक जलमग्न खाई में गिर गया।
आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि दो घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कांजिया पंचायत मुखिया समरेंद्र घोष ने बताया कि सभी मृतक पुरुष हैं। स्थानीय प्रशासन जल्द ही उनकी पहचान और दुर्घटना के सही कारण का पता लगाएगा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…