बिहार: पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर 21 लाख की लूट, डीवीआर भी ले गए लुटेरे

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. आज यानी 5 अगस्त को पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर बदमाश घुसे और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 21 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
बिहार: पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर 21 लाख की लूट, डीवीआर भी ले गए लुटेरे

Deonandan Mandal

  • August 5, 2024 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. आज यानी 5 अगस्त को पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर बदमाश घुसे और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 21 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बैंक से हथियार लहराते हुए बदमाश बाहर निकले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूट करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है, हालांकि मिलान करने के बाद ही पता चल पाएगा कि बदमाशों द्वारा कुल कितने रुपये की लूट हुई है. ये आंकड़े आगे-पीछे भी हो सकते हैं.

तीन से चार के करीब थी बैंक लूटने वाले बदमाशों की संख्या

कहा जा रहा है कि बैंक लूटने वाले बदमाशों की संख्या तीन से चार थी. ये सभी नकाब पहनकर बैंक में सुबह करीब 10:30 बजे घुसे थे. मैनेजर के मुताबिक बदमाशों द्वारा लूटी गई कुल राशि 21 लाख है. वहीं बैंककर्मियों को एक कमरे में बदमाशों ने बंद कर दिया था. इस संबंध में पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में लूट हुई है. लुटेरे अपने साथ डीवीआर भी ले गए. जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई है और अपराधी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाएगी.

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Advertisement