Bihar: पटना। कांग्रेस के महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन के बाद आज बिहार में राष्ट्रीय जनता दल मार्च निकालने जा रहा है। आरजेडी ने इसे प्रतिरोध मार्च नाम दिया है। बताया जा रहा है कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन राजधानी पटना के साथ पूरे बिहार में होगा। इस दौरान आरजेडी नेता […]
पटना। कांग्रेस के महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन के बाद आज बिहार में राष्ट्रीय जनता दल मार्च निकालने जा रहा है। आरजेडी ने इसे प्रतिरोध मार्च नाम दिया है। बताया जा रहा है कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन राजधानी पटना के साथ पूरे बिहार में होगा। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक रोड शो भी करेंगे।
आरजेडी के विरोध मार्च को लेकर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। राजधानी में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ये प्रतिरोध मार्च सगुना मोड़ से निकलकर बेली रोड, जेपी गोलम्बर होते हुए पटना समाहरणालय तक जाएगा।
आरजेडी महागठबंधन बिहार में ये मार्च देश में बढ़ती महंगाई और विरोधी दलों के नेताओं पर ईडी और सीबीआई के लगातार छापों के खिलाफ निकालने जा रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रोड शो के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखेंगे। बताया गया है कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या के साथ-साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का भी मुद्दा उठाया जा सकता है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के पटना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक रोड शो किया था। जिसे बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन बताया गया था। पटना में बीजेपी की संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी हुई थी। जिसमें आरजेडी पर जमकर हमला बोला गया था। माना जा रहा है कि उन हमलों का जवाब इस प्रतिरोध मार्च के जरिए देने की आरजेडी कोशिश कर रही है।