Bihar Rajasthan New BJP President: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और राजस्थान में पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जयसवाल को बिहार और सतीश पूनिया को राजस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अभी तक नित्यानंद राय बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे. भाजपा के आंतरिक नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति एक पद पर रह सकता है क्योंकि नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री है तो नये अध्यक्ष का चुनाव करना महत्वपूर्ण हो गया था. पिछले कई महीनों ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष के नाम को लेकर पार्टी में चर्चा चल रही था लेकिन संजय जयसवाल के नाम के ऐलान के साथ ही इस चर्चा पर विराम लग गया. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष रहे मदनलाल सैनी के निधन के बाद यह पद खाली चल रहा था. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गई है.
जानिए कौन है बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल-
बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक सजंय जयसवाल पश्चिमी चंपारण के बेतिया से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. पहली बार वर्ष 2009 में संजय जयसवाल ने बेतिया सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था. वर्तमान समय में संजय जयसवाल लोकसभा में पार्टी की चीफ व्हिप की जिम्मेदारी निभा रहे है. संजय जयसवाल के माता पिता भी राजनीति में रह चुके हैं. अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संसय जयसवाल को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मौजूदा समय में बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच काफी बयानबाजी हो रही है. ऐसे में संजय जयसवाल के सामने दोनों पार्टियों के बीच सामांजस्य बैठाने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. साफ सुथरी छवि वाले संजय जयसवाल बीजेपी के कोर वोट बैंक कहे जाने वाले वैश्य समाज से आथे हैं. ऐसे में उन्हें बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने जातिगत समीकरणों को और मजबूत करने की कोशिश की है.
जानिए कौन है राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए सतीश पूनिया संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं. वर्तमान समय में सतीश पुनिया आमेर से विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पुनिया लगातर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं. मदनलाल सैनी के निधन से भाजपा अध्यक्ष पद लगभग ढाई महीने से रिक्त चल रहा था. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष को लेकर पुनिया के अलावा तीन अन्य नाम पर भी चल रही थी. अन्य दावेदारों में राज्यवर्धन राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिल थे. पूनिया पार्टी में लो प्रोफाइल जाट नेताओं में गिने जाते हैं. पूनिया लगातार 14 साल तक भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे हैं.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…