पटना। बिहार में एनडीए से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. आज यानी बुधवार के दिन बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के बीच आज सदन में नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट साबित करना […]
पटना। बिहार में एनडीए से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. आज यानी बुधवार के दिन बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के बीच आज सदन में नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट साबित करना है। वहीं, इसी खबर सामने आ रही है कि आरजेडी के नेता के घर पर छापेमारी हुई हैं।
बता दें कि बिहार में नई सरकार की बहुमत परीक्षण से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आरजेडी के नेता सुनील सिंह के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई है। सुनील सिंह के जिस घर पर छापेमारी हुई वह घर पटना के शास्त्री नगर इलाके में मौजूद है. आरजेडी नेता सुनील सिंह के घर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है. यह छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. इसके साथ ही कौन सी एजेंसी ने छापेमारी कर रही है. इसे लेकर भी स्थिति साफ हो गई है. बता दें कि सुनील सिंह सहकारी समिति से जुड़े हुए हैं और आरजेडी में कोषाध्यक्ष भी हैं. सुनील सिंह राबड़ी देवी को अपनी बहन मानते हैं.
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीट में से सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन के पास 164 विधायक हैं. जो आसानी से फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित कर सकते हैं. वहीं विजय सिन्हा को स्पीकर बने रहने के लिए बहुमत चाहिए होगा लेकिन बीजेपी के पास सिर्फ 77 विधायक हैं.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न