पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी लगातार छह समन को नजरअंदाज करने के बाद शनिवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समकक्ष पेश हुई. राबड़ी देवी टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मीसा भारती के साथ ED दफ्तर पहुंचीं. ईडी के अधिकारियों का एक दल आज पटना में रेलवे होटल आवंटन घोटाला (आईआरसीटीसी) मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ करेगा. बता दे कि इससे पहले, राबड़ी को ईडी ने आईआरसीटीसी मामले में पूछताछ करने के लिए 6 बार समन भेज चुका था, लेकिन राबड़ी पेश नहीं हुई. अब जाकर वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हुई हैं. हालांकि इसी मामले में ईडी ने राबड़ी के बेटे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दो बार 13 नवंबर और 10 अक्टूबर को पूछताछ की थी. कुछ ही देर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अपने पटना स्थित कार्यालय में उनसे पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक राबड़ी से आज 55 सवाल पूछे जाएंगे.
बता दें सीबीआई ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ 5 जुलाई को भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. दरअसल यह मामला 2006 का है जिसमें रांची और पुरी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के दो होटलों के आवंटन अनुबंध में कथित अनियमितताएं सामने आई थी. उस समय लालू यादव यूपीएल सरकार में रेलवे मंत्री भी थे.
जिसके बाद ईडी ने 27 जुलाई को सीबीआई द्वारा एफआईआर के तहत पीएमएलए के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया था. उसके बाद से ईडी फर्जी कंपनियों के माध्यम से हस्तांतरित किए गए धन की जांच कर रहा है. ईडी ने इससे पहले इस मामले में अहलूवालिया कॉन्ट्रेकटर्स के प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलूवालिया से भी पूछताछ कर चुका है. पटना में पूछताछ मामले पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ED का काम है पूछताछ करना. ये सारे लोग पूछताछ करते रहें हैं, लेकिन हमलोग किसी से भी डरने वाले नहीं हैं. लालू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ED पूछताछ करते रहती है सब बीजेपी करवा रही है. ED ने मुझे दिल्ली बुलाया था, हमने कहा था पूछना है तो यही पूछताछ करो.
लालू प्रसाद यादव ने नीतीश के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश को जनता के सामने जाकर बात करने में परेशानी हो रही है. नीतीश कुमार जनता से डर रहे है.
दिल्ली: भारतीय रेल पर कोहरे का कहर, 25 ट्रेन लेट 6 रद्द कई के समय में बदलाव
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सात सीटें जीतने के बाद…
विपक्षी दलों का कहना है कि जेडीयू और टीडीपी इस बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार…
शो 'कथा अनकही' की एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे…
महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…