Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सड़क हादसा: बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत

सड़क हादसा: बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत

बिहार: बिहार से इस वक्त एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है। यहां पूर्णिया जिले में सोमवार सुबह सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा सुबह 3:30 बजे जलालगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में काली मंदिर के पास हुआ। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल बताए […]

Advertisement
सड़क हादसा
  • May 23, 2022 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार: बिहार से इस वक्त एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है। यहां पूर्णिया जिले में सोमवार सुबह सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा सुबह 3:30 बजे जलालगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में काली मंदिर के पास हुआ। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। शुरुआती जांच के हिसाब से पुलिस ने बताया कि चालक को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ है हालांकि अभी भी इसकी जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक बंगाल से जम्मू कश्मीर जा रहा था। लेकिन अचानक बीच रास्ते में ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं और त्रिपुरा से ट्रक में बोरिंग का पाइप लेकर जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। हादसे के वक़्त सभी मजदूर ट्रक में लगी लोहे की पाइप पर सो रहे थे, जैसे ही ट्रक पलटा 8 मजदूर उसी पाइप के नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई।

चालक को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा

यह सड़क हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दर्जिया बाड़ी के समीप हुआ। हादसे में के वक़्त ट्रक में चालक- परिचालक समेत कुल 16 लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार चालक को झपकी आने की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह बेकाबू होकर पलट गया। मृतकों में ईश्वरलाल, वसूलाल , काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्यंत और एक अज्ञात शामिल है।

 

Advertisement