BPSC: पेपर लीक मामलें में एग्जाम सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्धन गुप्ता गिरफ़्तार

पटना: बीपीएससी पेपर लीक मामलें में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बिहार की आर्थिक इकाई ने पेपर लीक मामलें में भोजपुर के बरहरा BDO को हिरासत में लिया है. BDO जयवर्धन गुप्ता वीर सिंह कॉलेज में एग्जाम सेंटर के मजिस्ट्रेट थे और यहीं प्रश्न पत्र को लेकर सबसे ज्यादा धांधली हुई […]

Advertisement
BPSC: पेपर लीक मामलें में एग्जाम सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्धन गुप्ता गिरफ़्तार

Girish Chandra

  • May 10, 2022 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना: बीपीएससी पेपर लीक मामलें में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बिहार की आर्थिक इकाई ने पेपर लीक मामलें में भोजपुर के बरहरा BDO को हिरासत में लिया है. BDO जयवर्धन गुप्ता वीर सिंह कॉलेज में एग्जाम सेंटर के मजिस्ट्रेट थे और यहीं प्रश्न पत्र को लेकर सबसे ज्यादा धांधली हुई थी. बिहार की आर्थिक इकाई ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल टीम उन्हें पटना जांच के लिए लेकर आई है.

परीक्षा देने पहुंचे थे 5 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार

बिहार बीपीएससी परीक्षा में 5 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 1083 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे और सुरक्षा इंतजाम हर तरफ पुख्ता थे. लेकिन इसके बावजूद भी बीपीएससी के C सेट का पेपर लीक हो गया और लाखो उम्मीदवारों की मेहनत पानी-पानी हो गई. जब अभियार्थी पेपर देकर एग्जाम सेंटर से निकले तो पटना समेत वैशाली, आरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों ने टेलीग्राम पर वायरल बीपीएससी पेपर से सवाल मिलाए तो वे सभी समान निकले।

 

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement