Bihar: अशरफ फातिमी के JDU से इस्तीफे पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कही ये बात

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के नेता अली अशरफ फातिमी ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. अली का इस्तीफा एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही जदयू के लिए आम चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. […]

Advertisement
Bihar: अशरफ फातिमी के JDU से इस्तीफे पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कही ये बात

Vaibhav Mishra

  • March 19, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के नेता अली अशरफ फातिमी ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. अली का इस्तीफा एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही जदयू के लिए आम चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अली अशरफ फातमी के इस्तीफे को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में बैठकर आप नीतीश कुमार को जितना बड़ा नेता बनाते हैं, वो उतने बड़े नेता हैं नहीं.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

जनसुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भी बिहार की राजनीति की थोड़ा-बहुत समझ रखते हैं. 42 विधायकों वाली पार्टी को चला रहे 75 साल के नीतीश कुमार को अब कौन पूछ कौन रहा है. आप सभी लोगों ने बिहार में इतना हल्ला कर दिया था कि वे I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम के फेस होंगे, लेकिन उन्हें संयोजक तक नहीं बनाया गया. इन्होंने तो दूसरा नाम रखा था, लेकिन नाम बदलकर I.N.D.I.A कर दिया गया. ये तो बात करने गए थे कुछ लेकिन इन्हें वहां कोई तरजीह ही नहीं मिली.

मुंह मियां मिट्ठू होने वाली बात

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने जो किया वो तो खुद से मुंह मियां मिट्ठू होने वाली बात है. भला उनकी क्या हैसियत है कि वो पीएम का चेहरा बन जाएंगे. देश में सबसे बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस है, कांग्रेस अपने नेताओं को छोड़कर इन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा क्यों बनाएगी? विपक्ष में दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस है, तृणमूल के लोग अपना छोड़कर इन्हें क्यों नेता मानेंगे. I.N.D.I.A गठबंधन में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु की डीएमके पार्टी है, वो अपना छोड़कर इन्हें क्यों पीएम उम्मीदवार मानेगा.

CM पद भी नहीं बचने वाला है

प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आगे कहते हैं कि आप गठबंधन में ऐसी कौनसी नई चीज लेकर आ रहे थे, जो कोई दूसरा नहीं ला सकता है. किशोर ने कहा कि नीतीश जिस मुख्यमंत्री पद पर बैठे हुए हैं, वो भी नहीं बचेगा, बस आप लोकसभा चुनाव हो जाने दीजिए. अब नीतीश कुमार की राजनीतिक कहानी का अंत करीब आ गया है. जैसे किसी फिल्म में आखिरी के 5 मिनट में खूब मार-धाड़ होती है, वैसे ही आप समझिए कि अब नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का क्लाइमेक्स चल रहा है.

यह भी पढ़ें-

‘नौंवी फेल महाज्ञानी….’, तेजस्वी यादव के ‘जन विश्वास’ यात्रा पर प्रशांत किशोर का तीखा हमला

Advertisement