पटना: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशांत और उनकी टीम बिहार के बड़े राजनेताओं दलों के नेताओं को तोड़ने में जुटी हुई है. इस बीच प्रशांत किशोर ने अपने पुराने बॉस यानी नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक बड़े अल्पसंख्यक नेता को तोड़कर अपने पाले में कर लिया है. इस नेता का नाम मोहम्मद इरफान है.
बता दें कि मोहम्मद इरफान के पास जनता दल (यूनाइटेड) में बड़ी जिम्मेदारी थी. वे पार्टी के प्रदेश सचिव थे. इससे पहले इरफान जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से भी जुड़े रहे थे. जन-सुराज अभियान में शामिल होने से पहले मोहम्मद इरफान ने जेडीयू के सभी पदों के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. उनका जनसुराज में शामिल होना जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बिहार के जमुई के रहने वाले मोहम्मद इरफान ने जनसुराज में शामिल होने के बाद कहा कि उन्होंने प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर यह फैसला लिया है. इरफान ने कहा कि प्रशांत की यह मुहिम आने वाले वक्त में बिहार में बड़ा बदलाव लाएगी. बता दें कि पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान के साथ बिहार के सभी दलों से बड़ी संख्या लोग में जुड़ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी भी अपने दल के लोगों के जनसुराज में शामिल होने पर चिंतित है. राजद ने पिछले दिनों एक पत्र जारी कर अपने नेताओं पर लगाम लगाने की कोशिश जरूर थी, लेकिन फिर भी लोगों का जन सुराज से जुड़ना जारी है.
Bihar: प्रशांत किशोर बोले-चाचा-भतीजा कुंडली मारकर कुर्सी पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…