पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपना नया दल लॉन्च करने वाले हैं. करीब ढाई साल तक जन सुराज अभियान के जरिए बिहार में पदयात्रा करने वाले प्रशांत ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उनका लक्ष्य 2025 में बिहार में नई सरकार बनाने का है. इस बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उनके इस ऐलान से विपक्षी के होश उड़ गए हैं.
प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के ज्ञान भवन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राज्यभर के शिक्षाविद शामिल हुए. शिक्षा संवाद में प्रशांत ने कहा कि यदि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाना है तो बहुत बड़े पूंजी निवेश की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि यह राशि उस 50 हजार करोड़ से ज्यादा होगी, जो फिलहाल बिहार सरकार शिक्षा पर हर साल खर्च कर रही है.
मालूम हो कि इससे पहले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कई बार शराब बंदी को लेकर बड़ा दावा कर चुके हैं. उन्होंने अपने तमाम भाषणों में कहा है कि अगर राज्य में जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है तो वे एक घंटे के अंदर शराब बंदी कानून को बिहार से हटा देंगे. प्रशांत कहते हैं कि शराब बंदी कानून से राज्य को काफी नुकसान हो रहा है.
लालू-नीतीश की उल्टी गिनती शुरू, आखिर किसके दम पर चुनावी अखाड़े में उतर रहे प्रशांत किशोर?
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…