नई दिल्लीः पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के बड़की विहिया के मैदान में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन […]
नई दिल्लीः पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के बड़की विहिया के मैदान में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन जब देश के बैंकों को चूना लगाकर नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी देश छोड़ भाग जाते हैं, ये लोग उनको भ्रष्टाचारी नजर नहीं आते हैं। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके कई मुख्यमंत्री को जेल भिजवा दिया हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और महागठबंधन शांति की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि हम कलम बांटते हैं और भाजपा के लोग तलवार। तेजस्वी ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में वादा किया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। चाचा माफी मांग कर आए तो हमने उनको दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया।
आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा बोले थे मर मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमने अपने वादे को पूरा करते हुए पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। सोचिए यदि हम पांच वर्ष सरकार में रहे, तो क्या करेंगे। छोटे से कार्यकाल में कई सरकारी सेवकों को मानदेय दोगुना किया। वहीं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा में मेरी पार्टी ने चार सीट देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने मेरे विधायकों को तोड़ दिया।