नई दिल्लीः बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर ली है। सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े जबकि विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया। वहीं बहुमत परीक्षण के दौरान पक्ष- विपक्ष में जमकर नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अलग ही अंदाज में नजर आए । […]
नई दिल्लीः बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर ली है। सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े जबकि विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया। वहीं बहुमत परीक्षण के दौरान पक्ष- विपक्ष में जमकर नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अलग ही अंदाज में नजर आए
। उन्होंने डिप्टी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना राजा दशरथ से कर दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे आदरणीय थे, है और रहेंगे लेकिन उन्होंने सही नहीं किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बोलते थे तुम बेटे की तरह हो हम भी उनको राजा दशरथ की तरह पिता मानते हैं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या वो इस बात की गारंटी लेंगे की नीतीश कुमार पलटेंगें या नहीं ?
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मैं इस नई सरकार के विरोध में खड़ा हूं। मैं 9 बार शपथ लेकर इतिहास रचने के लिए नीतीश कुमार को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि 9 बार तो शपथ ली है साथ ही एक ही टर्म में तीन बार शपथ ली। मैनें ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा। तेजस्वी ने नीतीश को दशरथ तक बताया। उन्होंने कहा कि इनकी भी कोई मजबूरियां रही होंगी।
ये भी पढ़ेः