• होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच पशुपति पारस को झटका, करीबी नेता ने थामा राजद का दामन

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच पशुपति पारस को झटका, करीबी नेता ने थामा राजद का दामन

नई दिल्लीः कांग्रेस से इस्तीफा देकर लोक जनशक्ति पार्टी होते हुए वरिष्ठ और खगड़िया के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर रविवार को आरजेडी में शामिल हो गए है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महबूब को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने वाले शक्तियां एक […]

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच पशुपति पारस को झटका, करीबी नेता ने थामा राजद का दामन
inkhbar News
  • April 21, 2024 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः कांग्रेस से इस्तीफा देकर लोक जनशक्ति पार्टी होते हुए वरिष्ठ और खगड़िया के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर रविवार को आरजेडी में शामिल हो गए है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महबूब को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने वाले शक्तियां एक साथ आ रही हैं। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि बिहार से इस चुनाव चौंकाने वाले नतीजे आएंगे।

2014 में शामिल हुए थे भाजपा में

बता दें कि खगड़िया के निवर्तमान सांसद कैसर ने कांग्रेस छोड़कर 2014 में लोजपा का दामन थामा था और तब लोजपा ने उन्हें खगड़िया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। कैसर ने 2014 के चुनाव में जीत हासिल की थी और 2019 में भी लेकिन 2024 में चिराग पासवान ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

तेजस्वी का भाजपा पर निशाना

इसके बाद कैसर राजद का दामन थाम लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनतंत्र की रक्षा के लिए वे राजद में शामिल हुए हैं। बता दें कि वे पूर्व में भी लालू प्रसाद के साथ काम कर चुके हैं। महबूब अली कैसर के राजद में आने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सीबीआई, ईडी, आयकर के साथ ही मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान और चुनावी बॉन्ड न हो तो भाजपा सौ सीट भी नहीं जीत सकती है।

डर से दो-दो रैली कर रही भाजपा

उन्होंने कहा भाजपा संविधान खत्म करने में लगी हैं लेकिन इनके मनसूबे कभी सच नहीं होंगे। तेजस्वी ने कहा कि संविधान को बचाने वाले तमाम शक्तियां एकजुट हो रही हैं। महबूब अली कैसर के राजद में आने से देश में एक मैसेज गया है। प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को दो-दो रैली से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ये डरे हुए हैं और इसी डर में दो-दो रैलियां कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः  Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला, खुद पोस्ट साझा कर बताया कारण                    

Opposition Rally: रांची में विपक्षियों का जमावड़ा आज, सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन रहेंगी मौजूद