Advertisement

Bihar Politics: पप्पू यादव के साथ हो गया खेला, राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को दिया टिकट

नई दिल्लीः पूर्णिया लोकसभा सीट पर सियासी घमासान जारी है। जदयू छोड़ आरजेडी में आईं बीमा भारती को लोकसभा चुनाव टिकट दे दिया गया है। बता दें कि लालू यादव ने खुद बीमा भारती को पार्टी का सिंबल दिया है। इस सब के बीच अब पप्पू यादव के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। जानकरी […]

Advertisement
Bihar Politics: पप्पू यादव के साथ हो गया खेला, राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को दिया टिकट
  • March 27, 2024 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः पूर्णिया लोकसभा सीट पर सियासी घमासान जारी है। जदयू छोड़ आरजेडी में आईं बीमा भारती को लोकसभा चुनाव टिकट दे दिया गया है। बता दें कि लालू यादव ने खुद बीमा भारती को पार्टी का सिंबल दिया है। इस सब के बीच अब पप्पू यादव के लिए अच्छी खबर नहीं आई है।

जानकरी दे दें कि पप्पू यादव ने पिछले दिनों ही अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था। उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे शुरुआत से ही पूर्णिया सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते आ रहे हैं।

पप्पू यादव के साथ हो गया खेला

कांग्रेस पार्टी में विलय करने से एक दिन पहले उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि राजद भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर राजी है। हालांकि इसी बीच बीमा भारती ने जदयू छोड़ राजद ज्वाइन कर लिया और इसके बाद से पप्पू यादव की राह और मुश्किल हो गई।

बुधवार यानी 27 मार्च को बड़े सियासी घटनाक्रम में लालू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस खबर को पप्पू यादव के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। पप्पू यादव की इस राजनीतिक उठा-पटक में हर किसी को वो कहावत याद आ रही है,ना घर के रहे ना घाट के।

Advertisement