Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Politics: नीतीश-तारकिशोर की बैठक पर अब टिकीं निगाहें, गठबंधन बचाने की अंतिम कोशिश

Bihar Politics: नीतीश-तारकिशोर की बैठक पर अब टिकीं निगाहें, गठबंधन बचाने की अंतिम कोशिश

  पटना। बिहार में अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। वहीं, आरजेडी और जेडीयू में नजदीकी भी बढ़ती दिखाई दे रही है। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से ही ये सियासी गहमागहमी तेज हुई है। बताया जा रहा है […]

Advertisement
Bihar Politics:
  • August 9, 2022 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

पटना। बिहार में अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। वहीं, आरजेडी और जेडीयू में नजदीकी भी बढ़ती दिखाई दे रही है। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से ही ये सियासी गहमागहमी तेज हुई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बिहार में नए गठबंधन के साथ नई सरकार बन सकती है। मंगलवार यानि आज जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है। जेडीयू की आज सुबह 11 बजे पटना में बैठक होगी। इसी बीच अब बीजेपी की ओर से गठबंधन को बचाने के लिए एक आखिरी पहल की जा रही है। इस कड़ी में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और सीएम नीतीश ने बैठक की है।

नीतीश-तारकिशोर की बैठक पर नजर

बता दें कि जेडीयू के अलग राह पकड़ने के संकेत मिलने के बाद भाजपा की ओर से गठबंधन बचाने की अंतिम कोशिश की जा रही है। इस कड़ी में बीजेपी पार्टी के राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं ने नीतीश के करीबी और राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की है। इसके बाद नीतीश और तारकिशोर की मुलाकात प्रस्तावित है। इस मुलाकात के बाद मंगलवार को जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक होगी। अंतिम निर्णय इसी बैठक में लिया जाएगा।

आरजेडी-जेडीयू में दिख रही नजदीकी

वहीं, इस सियासी गमासान के बाद से ही आरजेडी और जेडीयू में काफी नजदीकियां नजर आ रही है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम नीतीश कुमार और जेडीयू को गले लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन वह भाजपा से नाता तोड़ लें। सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश ने व्यक्तिगत स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव और वाम दलों से संपर्क साधा है। यही कारण है कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास बिहार पहुंच गए हैं।

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement