नई दिल्लीः नीतीश कुमार ने आज सीएम पद की शपथ ले ली। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। बता दें कि आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा था कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी। सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना क्रेडिट ले रहे थे।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनके पदमुक्त किए जाने को ले एनडीए के विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया। इस पर विधानसभा सचिव को फैसला लेना है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अगर विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देते हैं तो सदन में विधायकों की वोटिंग के बाद उन्हें पदमुक्त किए जाने की प्रक्रिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के हटने के बाद एनडीए अपने स्तर से नए विधानसभा अध्यक्ष को चुनेगा।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों को प्राप्त करने के लिए हम बिहार में एक साथ मिलकर मुकाबला करेंगे। भाजपा पहले भी मजबूत थी अब भी मजबूत है। मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी को तय करना है।
ये भी पढ़ेः
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…
हिना खान को अक्सर रमजान के महीने या फिर अन्य दिनों में अल्लाह की इबादत…
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…