नई दिल्लीः बिहार की राजनीति किस करवट बैठेगी कहना मुश्किल है क्योंकि एक तरफ नीतीश कुमार भाजपा के साथ जाने के लिए अग्रसर है तो दूसरी तरफ आरजेडी से तेजस्वी यादव भी दम भर रहे है कि पाला आसानी से नहीं बदलने देंगे। वहीं इस वक्त राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पांचों अंगुली घी में है क्योंकि उनको ना सिर्फ बीजेपी बल्कि जदयू और कांग्रेस भी साधने में जुटी है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया वह जहां पीएम मोदी रहेंगे, वहीं हम भी रहेंगे यानी वो एनडीए छोड़ने के मूड में नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, खबर सामने आई है कि थोड़ी ही देर पहले पीएम मोदी के साथ रहने का दावा करने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने घंटे भर के भीतर मोल-भाव करना और शर्तें रखना शुरू कर दिया है। मांझी के चार विधायक हैं और उन्होंने 2 मंत्री पद मांगी हैं। उन्होंने कहा है कि नई सरकार में दो मंत्री हम के होने चाहिए।
मांझी की पार्टी हम ने शनिवार को विधायक दल की बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद सामने आया था कि मांझी एनडीए के साथ ही हैं। मांझी की ओर से दो टूक कहा गया था कि जहां पीएम मोदी, वहां हम है। उनके इस बयान से जहां तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है तो वहीं, राहुल गांधी के भी अरमानों पर पानी फिर गया।
बिहार में पल-पल बदलते सियासी समीकरण सामने आने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के मुखिया जीतन राम मांझी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की थी। राहुल ने जीतन राम मांझी को इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया गया था। सूत्रों की मानें तो भूपेश बघेल भी मांझी से मुलाकात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…