Bihar Politics: पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर लालू परिवार सत्ता के केंद्र में आ गया है। जेडीयू और बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फिर से महागठबंधन के पाले में आ गए है। राजधानी पटना में मंगलवार को दिनभर हुए राजनीतिक महासंग्राम के बाद आज नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी नई […]
पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर लालू परिवार सत्ता के केंद्र में आ गया है। जेडीयू और बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फिर से महागठबंधन के पाले में आ गए है। राजधानी पटना में मंगलवार को दिनभर हुए राजनीतिक महासंग्राम के बाद आज नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी नई सरकार की कमान अपने हाथ में ले लेगी।
राज्य में दोबारा राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आने से लालू परिवार में जश्न का माहौल है। इसी बीच खराब सेहत की वजह से पिछले कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर राजद अध्यक्ष लालू यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सरकार बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज सुबह अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें आरजेडी प्रमुख के हाथ में एक कार्ड दिख रहा है। इसमें लालू यादव अपनी नातिन की ओर से लिखा गया संदेश पढ़ रहे है।
सबको देना है सम्मान
लालू जी का है यहीं पैगाम..बिहार के विकास पर ध्यान देना है
इसके सिवा न कुछ कहना है.. pic.twitter.com/J6K8PWlMFn— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 10, 2022
रोहिणी आचार्य द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लालू यादव जो कार्ड पढ़ रहे हैं, उसमें उनकी नातिन ने एक संदेश लिखा है। कार्ड में लालू यादव के जल्द ठीक होने की कामना की गई है और नाना जी जिंदाबाद भी लिखा गया है।
लालू यादव की विदेश में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो के साथ ट्वीट में अपने पिता का एक संदेश भी बताया है। उन्होंने लिखा है कि सबको देना है सम्मान, लालू जी का है यहीं पैगाम.. बिहार के विकास पर ध्यान देना है इसके सिवा न कुछ कहना है।
बता दें कि बिहार की राजनीति में पिछले कई दशकों से कभी किंग और कभी किंगमेकर की भूमिका में रहे लालू यादव की तबियत पिछले कई महीनें से खराब है। उन्हें चर्चित चारा घोटाला में सजा भी मिल चुकी है। लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार के एकलौते ऐसे दंपत्ति है, जिन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी है। अब जेडीयू के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद वो एक बार फिर से किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना