नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में उथल-पुथल और लुकाछिपी अब खत्म हो गई, सबकुछ अब फिक्स हो गया है। हम भाजपा के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारे साथ कांग्रेस के भी विधायक आएंगे। ये बयान गोपालपुर के जदयू विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने शनिवार को दिया। गोपाल मंडल […]
नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में उथल-पुथल और लुकाछिपी अब खत्म हो गई, सबकुछ अब फिक्स हो गया है। हम भाजपा के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारे साथ कांग्रेस के भी विधायक आएंगे। ये बयान गोपालपुर के जदयू विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने शनिवार को दिया। गोपाल मंडल से जब प्रश्न किया गया कि नीतीश कुमार तो बीजेपी से साथ नहीं जाने वाले थे, फिर क्या हुआ ? इसपर गोपाल मंडल ने बताया कि हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा था तो क्या करते ?
गोपाल मंडल ने कहा कि आरजेडी हमारी पार्टी के ऊपर दवाब बना रही थी। हमारे नेता को एक सीमा तक झुकाया जा सकता है। अभी उन्हें राज्य के लिए बहुत कुछ करना था। गोपाल मंडल ने कहा कि लेकिन अंदर ही अंदर कुछ और खिचड़ी बनाई जा रही थी। इसलिए सुशासन की सरकार देने के लिए बीजेपी के साथ जाना जरूरी समझा। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें भी पटना आने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जदयू-भाजपा जब एक हो जाएंगे तो कैसा खतरा ? सरकार बेहतर चलेगी।
गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू-बीजेपी गठबंधन होने से राजद की नाराजगी का कोई असर नहीं होगा। कानून व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी वह पिछले एक साल से कर रहे हैं। भागलपुर संसदीय सीट से वह चुनाव लड़ने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर जता चुके हैं। फिर एक बार मिलकर उन्हें अपनी दावेदारी पेश करेंगे क्योंकि भागलपुर सीट जदयू जीत सकती है।
ये भी पढ़ेः