नई दिल्लीः जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर पर रविवार को देर शाम हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को यह भरोसा दिलाया कि सोमवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में वह पूर्ण बहुमत के साथ विश्वासमत हासिल करेंगे। हालांकि विजय चौधरी के आवास पर हुई बैठक की चर्चा भी खूब हुई।
बैठक में जदयू के चार विधायक क्रमश: डॉ. संजीव, बीमा भारती, दिलीप राय और सुदर्शन नदारद रहे। वहीं विजय चौधरी ने इस संबंध में बताया कि चारों विधायक पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं। उन्होंने अपने को विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित रहने की जानकारी दे दी थी। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक सदन में फ्लोर टेस्ट के समय उपस्थित रहेंगे।
जदयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर जोर देते हुए यह कहा कि हमने कभी परिवारवाद नहीं किया। वहीं कुछ लोगों को जब मौका मिला तो अपने परिवार से आगे कभी कुछ किया। हमने केवल विकास की बात की। सभी क्षेत्र व वर्ग के हित के लिए विकास कार्य किया। कोई यह नहीं कह सकता कि हमने उनके लिए काम नहीं किया है। काम के अलावा हमें किसी और चीज से कोई मतलब नहीं है।
मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के साथ अलग होकर एनडीए के नेतृत्व में कार्य करने की स्थिति पर भी अपने विधायकों से बात की। उन्होंने कहा कि उनके राजद के राजनीतिक कृत्य इस तरह के थे कि साथ रहकर काम करना संभव नहीं था।
ये भी पढ़ेः
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…