नई दिल्ली। बिहार में सत्ता बदलने के बाद आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 10 जनपथ पर डीप्टी सीएम तेजस्वी आज यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे से 5.30 बजे के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया […]
नई दिल्ली। बिहार में सत्ता बदलने के बाद आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 10 जनपथ पर डीप्टी सीएम तेजस्वी आज यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे से 5.30 बजे के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. ये मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है क्योंकि राज्य में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनाई है. बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं, इस सरकार में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी की आज शाम 5 से 5.30 बजे के बीच 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात होगी. खबर है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल में कांग्रेस के विधायकों को शामिल करने के मसले पर भी बातचीत हो सकती है. गौरतलब है कि अभी सिर्फ सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ही शपथ ली है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार बहुमत साबित होने के बाद किया जाएगा.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने कुछ मतभेदों के कारण बीजपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया और सियासी सफर के पुराने साथी लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के साथ फिर से हाथ मिला लिया. दरअसल, सीएम नीतीश ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी. माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) मामले में पैदा हुए विश्वास के संकट के कारण बीजेपी और जेडीयू (JDU) के बीच बनी खाई और चौड़ी हो गई थी.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना