नई दिल्लीः बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया और नीतीश कुमार ने नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते हुए रविवार यानी […]
नई दिल्लीः बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया और नीतीश कुमार ने नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते हुए रविवार यानी 28 जनवरी की सुबह सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। अब शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने जमकर राजद को कोसा है।
भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुक्ति मिल गई। अब मिलकर काम करेंगे। जहां थे वहीं आ गए है। अब इधग-उधर जाने का सवाल ही नहीं है। पहले भी एनडीए में थे बीच में कहीं चले गए थे। इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी थी। इसके अलावा जेपी नड्डा ने भी कहा कि बिहार में अब तेजी से विकास होगा।
मैं पीएम मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है। केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी
ये भी पढ़ेः