नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर प्रहार किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी। 19 दिसंबर को हुई बैठक में एक साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पाने […]
नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर प्रहार किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी। 19 दिसंबर को हुई बैठक में एक साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पाने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया गया, इससे पहले मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि बिना किसी पीएम चेहरा के इंडिया गठबंधन चलेगा।
केसी त्यागी ने आगे बताया कि साजिश के तहत ममता बनर्जी से खरगे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर प्रस्तावित करवाया गया। उन्होंने कहा कि बाकी सभी पार्टियों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी अलग पहचान बनाई है। कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान करती रही, हम कहते रहे कि सीटों का बंटवारा तुरंत होना चाहिए। इंडिया गठबंधन के पास भाजपा के खिलाफ लड़ने की योजना नहीं है।
बता दें कि बिहार में चल रहे राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार से मिले समर्थन पत्र को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में अब नीतीश कुमार आज शाम ही एक बार फिर राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेः