Bihar Police Sleeping in Meeting VIDEO: बिहार के पटना में दुर्गा पूजा के सुरक्षा इंतजामों को लेकर चल रही मीटिंग के बीच कुछ पुलिस वाले सोते दिखाई पड़े. मीटिंग में पुलिस कर्मियों को सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश दिए जा रहे थे.
पटना. बिहार के पटना में दुर्गा पूजा को लेकर सीएम नीतीश कुमार की सरकार के पुलिस अधिकारियों की खास बैठक चल रही थी. इस दौरान आस पास लगे कैमरों में मीटिंग में सोते कुछ पुलिस वालों को पकड़ा. दरअसल मीटिंग में दुर्गा पूजा के समय सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी ध्यान देने की जगह नींद ले रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और बिहार पुलिस की किरकिरी भी हो रही है. लापरवाही को लेकर अकसर आलोचना झेलने वाली पुलिस को इस वीडियो के चलते खूब ट्रोल भी किया जा रहा है.
मीटिंग के दौरान सभी को आदेशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा था ताकि बुरी स्थितियों में सम्भाला जा सके. लेकिन वीडियो में इस मीटिंग को लेकर पुलिस कर्मियों की नजरअंदाजी साफ दिखाई पड़ रही है. दरअसल दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में कानून व्यस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस के आलाधिकारी सभी ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी देते हैं.
#WATCH Police officers seen sleeping during a law and order briefing ahead of #DurgaPuja in Patna,earlier today. #Bihar pic.twitter.com/1XLEeqfI85
— ANI (@ANI) October 15, 2018
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पुलिस अधिकारियों को ऐसे लापरवाह होते देखा गया हो बल्कि पहले भी कई बार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर नींद लेते देखा गया है और इसके जाने कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. पटना के इस हालिया वीडियो को लेकर नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Assam Fake Encounter: असम फेक एनकाउंटर मामले में आर्मी मेजर सहित सात को उम्रकैद