September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी, भड़के पूर्व सांसद
Bihar: पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी, भड़के पूर्व सांसद

Bihar: पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी, भड़के पूर्व सांसद

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 11, 2024, 8:39 pm IST

पूर्णिया/पटना: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की है. छापे की जानकारी मिलते ही पप्पू तुरंत ऑफिस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रचार गाड़ी की सजावट कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पर पहुंच गई. इसके साथ ही पप्पू यादव ने अपनी जान को खतरा भी बताया. उन्होंने कहा कि जिस दिन वह कांग्रेस में शामिल हुए थे उसी दिन उनकी सुरक्षा को हटा लिया गाया था.

पप्पू ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस मामले की जानकारी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा है, कितना नीचे गिरेगी सरकार. पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया.

एसडीपीओ ने मामले पर दिया बयान

वहीं इस मामले पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस गाड़ी की जांच कर रही थी. हम देख रहे थे कि गाड़ी की परमिशन है या नहीं. कोई आरोप नहीं है, बस हम गाड़ी की जांच कर रहे थे. एसडीपीओ ने आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रचार के लिए गाड़ी बिना किसी परमिशन के सजाई जा रही थी. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: नाम वापस नहीं लेंगे पप्पू यादव, तेजस्वी यादव पर बोला हमला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन