Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, मांझी बोले- खेला होबे

Bihar: अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, मांझी बोले- खेला होबे

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार) अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंच गए. उनके साथ जेडीयू नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी थे. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात चली. इसके बाद सीएम नीतीश राजभवन से निकल गए. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं […]

Advertisement
Bihar: अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, मांझी बोले- खेला होबे
  • January 23, 2024 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार) अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंच गए. उनके साथ जेडीयू नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी थे. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात चली. इसके बाद सीएम नीतीश राजभवन से निकल गए. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, खेला होबे.

गांधी मैदान में भी राज्यपाल मिले थे

बता दें कि राजभवन जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में राज्यपाल से मिले थे. सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में आज सुबह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी तेजस्वी यादव गांधी मैदान में एक साथ थे. तीनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल से मिलने राजभवन चले गए. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं थे. बता दें कि इस कार्यक्रम में सभी मीडिया कर्मियों को एक किनारे में खड़ा कर दिया गया था. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

मांझी की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

इधर, बिहार में जारी सियासी उठा पटक के बीच हिंदुस्तान अवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘खेला होखी’ पोस्ट कर हलचल बढ़ा दी है. मांझी ने लिखा है-

बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे”,
मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो”,
भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी”
बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections 2024: मोदी के गढ़ वाराणसी में नीतीश कुमार करेंगे पहली जनसभा, UP के इन सीटों से चुनाव लड़ने की चर्चा

Advertisement