Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: पटना में एनआईए की छापेमारी, नक्सली विजय आर्य के ठिकानों की तलाशी ले रहे अधिकारी

बिहार: पटना में एनआईए की छापेमारी, नक्सली विजय आर्य के ठिकानों की तलाशी ले रहे अधिकारी

बिहार: पटना। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आज जेल में बंद कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर छापेमारी की है। माओवादी सेंटर के सदस्य विजय के ठिकानों के साथ ही उसकी जिला पार्षद बेटी और इंजीनियर बेटे के आवास पर भी एनआईए के अधिकारी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी पटना, गया और […]

Advertisement
Naxalite Vijay Arya
  • September 2, 2022 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बिहार:

पटना। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आज जेल में बंद कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर छापेमारी की है। माओवादी सेंटर के सदस्य विजय के ठिकानों के साथ ही उसकी जिला पार्षद बेटी और इंजीनियर बेटे के आवास पर भी एनआईए के अधिकारी पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी पटना, गया और औरंगाबाद में एक साथ हो रही है। एनआईए की इस कार्रवाई से पूरे बिहार में हड़कंप है, लेकिन अभी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। नक्सली विजय आर्य अभी पटना के बेउर जेल में बंद हैं।

इन जगहों पर हो रही है छापेमारी

एनआईए सूत्रों के अनुसार नक्सली गतिविधियों से जुड़े विभिन्न मामलों के संबंध विजय आर्या फिलहाल जेल में बंद है। इन्हीं मामलों के संबंध में उसके आवास और अन्य ठिकानों पर ये छापेमारी की गई है। फिलहाल गया में स्थित उसके पैतृक आवास के अलावा पटना के एजी कॉलोनी में भी सुबह साढ़े पांच बजे से छापेमारी हो रही है।

NIA के हाथ लगे अहम सुराग

बताया जा रहा है कि पिछले करीब पांच घंटे से चल रही ये छापेमारी नक्सली गतिविधियों के संबंध में ही है। इस छापेमारी में एनआईए को कई दस्तावेजों के अलावा कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement